Asia Cup 2023, पाकिस्तान: Asia Cup सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 288 रन से करारी शिकस्त दी। बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे भी घोषित किया गया था।

पाकिस्तान के दो प्रमुख गेदबाज हुए चोटिल :-

रिजर्व डे पर Virat Kohli और KL Rahul ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन की बड़ी पार्टनरशिप की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके पीछे एक कारण यह भी था कि पाकिस्तान के दो बड़े गेंदबाज इस मैच में चोटिल हुए। पाकिस्तान के लिए ये गेंदबाज काफी अहम खिलाड़ी हैं।

Haris Rauf ने रिजर्व डे के दिन गेंदबाजी नहीं की और Naseem Shah बीच मैच चोटिल हो गए। ऐसे में अब पाकिस्तान को World Cup से कुछ दिन पहले बड़ा झटका लग सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दोनों गेंदबाजों के फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

ये भी पढ़े :- न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए व्हाइट फर्न्स से जुड़े

Zaman Khan को मिला मौका :-

नसीम शाह को भारत के खिलाफ मैच में दांए कंधे में चोट लग गई थी, जिसके चलते अब वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं। नसीम शाह की जगह अब तेज गेंदबाज जमान खान को एशिया कप टीम में हिस्सा लेंगे। वहीं, अगले महीने शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को देखते हुए नसीम मेडिकल पेनल की निगरानी में हैं।

Asia Cup 2023: प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने से पाकिस्तान टीम में खूंखार पेसर को मिला मौका.

वर्ल्ड कप से पहले स्वस्थ होने की कोशिश :-

भारत के खिलाफ रिजर्व डे पर Haris Rauf भी अपनी कमर की दांए तरफ दर्द के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके, जिस पर पीसीबी अपनी नजर बनाए हुए है। वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। वहीं डॉक्टरों की टीम दोनों गेंदबाजों को वर्ल्ड कप से पहले स्वस्थ करने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े :- बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने कुलदीप (Kuldeep Yadav) को दिया एक नया नाम