Asia Cup 2023: India vs Pakistan मैच में यह दिग्गज करेंगे कमेंट्री। टीम इंडिया आज एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। जहां भारतीय टीम पहले मुकाबले में ही पाकिस्तान से भिड़ेगी।

इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार है। लेकिन मैच का आंखों देखा हाल आपको सुनाने के लिए कमेंट्री पैनल भी तैयार हो चुका है। इस पैनल में कई पूर्व खिलाड़ी शामिल है।

चार साल बाद दोनों टीमों के बीच होगा वनडे मुकाबला:-

भारत और पाकिस्तान के बीच करीब चार साल बाद वनडे का मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें 50 ओवर फॉर्मेट में 2019 के विश्वकप में आमने-सामने हुई थी।

ये भी पढ़े:- IND vs PAK Asia Cup 2023: विराट कोहली से गले मिलकर हारिस रऊफ को आई ऑस्ट्रेलिया की याद

जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 मुकाबले हुए हैं। आखिरी बार दोनों टीमें टी-20 विश्वकप में 2022 में आमने-सामने हुई थी।

Asia Cup 2023: India vs Pakistan मैच में यह दिग्गज करेंगे कमेंट्री

जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में कल होने वाले मैच का रोमांच सुनाने के लिए भारत और पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी तैयार हैं।

ऐसा होगा मैच का कमेंट्री पैनल:-

  • रवि शास्त्री
  • वसीम अकरम
  • गौतम गंभीर
  • वकार यूनिस
  • इरफान पठान
  • संजय मांजरेकर
  • मैथ्यू हैडन
  • डोमनिक क्रोक
Asia Cup 2023: India vs Pakistan मैच में यह दिग्गज करेंगे कमेंट्री

मैच से पहले मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी

ये सभी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाल मुकाबले में कमेंट्री करेंगे। भारत पाकिस्तान के बाद 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ भी मैच खेलेगी।

इसके बाद आगे के मुकाबले तय होंगे। टीम इंडिया ने मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। जहां मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे मिले।

Asia Cup 2023: India vs Pakistan मैच में यह दिग्गज करेंगे कमेंट्री

ये भी पढ़े:- टीम जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब के कारण भारत के खिलाफ मैच से पहले भड़का पीसीबी

विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से बातचीत की। यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।