Sri Lanka team, Asia Cup 2023: Asia Cup 2023 के आगाज से एक दिन पहले श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन अपने अहम खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है और टीम चार बड़े प्लेयर्स के बिना टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। Lanka Premier League में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाले वानिंदु हसरंगा चोट के चलते टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने Asia Cup 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम अपने मुख्य खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान है और यही वजह है कि श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का एलान टूर्नामेंट के आगाज से महज एक दिन पहले किया है। Kusal Perera की वनडे टीम में दो साल बाद वापसी हुई है, लेकिन वह फ्लू से उबरने के बाद टीम से जुड़ेंगे।
Asia Cup 2023 में श्रीलंका अपने चार मुख्य खिलाड़ियों के बिना टाइटल डिफेंड करने मैदान पर उतरेगी। Wanindu Hasaranga जांघ में स्ट्रेन thigh strain) से उबर रहे हैं और इस वजह से वह टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, तेज गेंदबाज Dushmantha Chameera, Lahiru Kumara और Lahiru Madushanka भी इंजरी की वजह से Asia Cup में पार्ट नहीं ले पाएंगे। Binura Fernando और Pramod Madhusan को आखिर समय पर टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़े :- World Cup 2023: इस तारीख से खरीद सकेंगे Team India के World Cup मैचों की tickets
Asia Cup 2023 में श्रीलंका अपने अभियान का आगाज Bangladesh के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा। श्रीलंका ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। Dasun Shanak की कप्तानी में टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
ये भी पढ़े :- करुण नायर ने 40 गेंदों में शतक जड़कर मचाया तहलका
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…