एशिया कप 2023 शीर्ष 5 क्षण: रोहित के 10 हजार रन से लेकर वेल्लालागे के रिकॉर्ड स्पेल तक। एशिया कप 2023 का 16वां संस्करण इस साल 30 अगस्त को शुरू हुआ और 17 सितंबर तक चलेगा।
वहीं इस समय टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबले खेले जा रहे हैं। एशिया कप के दौरान इस बार कई ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले जिसको देखर हर भारतीय फैन्स खुश जरूर हुआ होगा। चलिए एशिया कप 2023 के टॉप पांच मोमेंट्स पर एक नजर डाले।
एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत बनाम श्रीलंका के बीच 12 सितम्बर को भिड़ंत हुई। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए।
ये भी पढ़े:- संन्यास से वापसी कर Ben Stokes ने रचा इतिहास, खेली रेकॉर्डतोड़ पारी
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका सिर्फ 172 रन बना पाई। इसी जीत के साथ भारत ने फाइनल में एंट्री की।
डुनिथ वेल्लालागे का यादगार स्पेल
भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के युवा गेंदबाज डुनिथ वेललेज ने टीम इंडिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के विकेट शामिल हैं।
इस तरह वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ मैच में कुल पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए 42 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका बनाम भारत के बीच हुआ रोमांचक मैच
सुपर 4 में भारत बनाम श्रीलंका के बीच बेहद रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन जड़े।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने शुरुआत में ही अपने टॉप बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
लेकिन अंत में डुनिथ वेल्लालागे और धनंजय डी सिल्वा की साझेदारी देख ऐसा लग रहा था श्रीलंका मैच को जीत जाएगी। लेकिन कुलदीप यादव के दो विकेट लेने के साथ ही भारत ने इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए।
इसी के साथ वह वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित से पहले लिस्ट में सबसे उपर विराट कोहली का नाम दर्ज हैं।
कोहली ने वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे, जबकि रोहित ने यह कारनामा 241 पारियों में किया है।
एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच सुपर चार में भिड़ंत 10 सितम्बर को हुई थी।
ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए व्हाइट फर्न्स से जुड़े
लेकिन इस मुकाबले में लगातार बारिश होने के कारण मैच को 11 सितम्बर को शिफ्ट कर दिया गया। मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब हुई और टीम इस मैच को 228 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…