एशिया कप 2023: केएल राहुल हुए पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मैच से बाहर। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए केएल राहुल शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने राहुल को लेकर अपडेट दिया है। वह पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़े: CISF जवान ने बताई MS Dhoni से पहली मुलाकात की कहानी
बीसीसीआई ने केएल राहुल की अपडेट देते हुए एक्स (ट्विटर) पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बयान ट्वीट करते हुए लिखा कि “केएल राहुल अच्छी प्रोग्रेस कर रहे हैं, लेकिन वह नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।”
वहीं, मुख्य कोच द्रविड़ ने श्रीलंका के लिए टीम रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि “केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
वह विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें शुरुआती दो मैचों के लिए आराम दिया जाएगा।
इसके बाद वह वापस आ जाएंगे। उम्मीद है कि दो मैचों के बाद वह पूरी तरह वापसी कर लेंगे। इस बारे में हम ज्यादा चिंतित नहीं है।”
एशिया कप के लिए स्क्वाड की घोषणा करते समय भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने केएल के लेकर यह स्पष्ट किया था कि वह फिट हैं, लेकिन उन्हें अभी कुछ समस्याएं हैं, जिसके चलते वह शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं।
वहीं, श्रेयस अय्यर भी एनसीए में रिहेबिलेशन पूरा करने के बाद स्क्वाड में शामिल किए गए हैं। फिटनेस मानकों पर खरे उतरने के बाद उन्हें टीम में खेलने के लिए चयनित किया गया है।
द्रविड़ ने कहा कि “चौथे और पांचवे नंबर को लेकर चर्चा हुई है। पिछले 18 महीने से मध्य क्रम के लिए तीन खिलाड़ी थे। श्रेयस अय्यर, केएल रहाुल और ऋषभ पंत।
यह दुर्भाग्य की बात है कि दो महीनों में ही तीनों खिलाड़ी चोटिल हो गए। इसीलिए हमें लगातार प्रयोग करने पड़े। ऐसे में हमने अलग-अलग खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया। हमें विश्व कप के लिए तैयार रहना था।
हम नहीं जानते कि विश्व कप में क्या होने वाला है, इसीलिए हमने दो-तीन खिलाड़ियों को मध्य क्रम पर लगातार मौके दिए।”
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023 Opening Ceremony: ए आर रहमान और आतिफ असलम सूरों से बांधेंगे समां
एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ होना है। वहीं, दूसरा मैच भारत बनाम नेपाल चार सितंबर को खेला जाएगा।
You will get IND vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get PR vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SWR vs DV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SEC vs JSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…