बाबर आजम के साथ विवाद की चर्चाओं पर शाहीन अफरीदी ने लगाया विराम। एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।
जिसमें भारतीय बल्लेबज विराट कोहली और केएल राहुल के जमाए शतकों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था।
ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi: रोहित शर्मा से लेकर Virat Kohli, इन IND स्टार्स ने गणपति बप्पा का किया स्वागत
इस मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच तीखी नोंक झोंक होने की चर्चाएं काफी तेज हुई थी।
दोनों के बीच विवादों की अटकलों पर मंगलवार को खुद शाहीन अफरीदी ने विराम लगा दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बाबर के साथ एक फोटो शेयर किया है।
भारत के साथ हार का सामना करने के बाद बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच विवाद होने की खबरे सामने आईं थी।
रिपोर्ट के अनुसार मैच हारने के बाद बाबर ने खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर की थी। जिस पर मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने उन्हें जवाब दिया था।
पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के बीच विवाद की चर्चाओं ने काफी जोर पकड़ लिया था। जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने एक्स हैंडल से अपनी और बाबर के साथ में फोटो शेयर की है।
दोनों क्रिकेटरों की फोटो पर अफरीदी ने कैप्शन में ‘फैमिली’ यानि परिवार लिखा है और साथ में एक दिल का इमोजी भी लगाया है।
दोनों खिलाड़ी इस फोटो में घर के अंदर आराम से चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं और साथ में बातचीत कर रहे हैं।
शाहीन ने इस फोटो को शेयर कर सभी चर्चाओं और अटकलों पर विराम लगा दिया है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।
ये भी पढ़े: Cricket Ireland: आयरलैंड पुरुष vs इंग्लैंड पुरुष वनडे सीरीज 2023 के बारे में आपको जो कुछ पता होना चाहिए
एशिया कप के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीधा वर्ल्ड कप में ही हिस्सा लेगी। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ खेला जाना है।
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…