Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम। टूर्नामेंट छोड़ वतन लौटे। बांग्लादेश की टीम के प्रदर्शन और खासतौर से उनकी बल्लेबाजी को लेकर वनडे एशिया कप 2023 के दौरान कई सवाल खड़े हुए।
हसन ने भी टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई थी:-
उनके कप्तान शाकिब अल हसन ने भी टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई थी। इस टीम ने ग्रुप स्टेज में जहां अफगानिस्तान को करीबी मुकाबले में हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: बुमराह, सिराज, पंड्या को आराम मिलने की संभावना, श्रेयस अय्यर पर अभी भी संशय!
वहीं सुपर 4 में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से हारकर यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब बांग्लादेश भारत के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला 15 सितंबर को खेलेगी।
पर इस मैच से पहले ही टीम का एक सीनियर और स्टार खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गया। हालांकि, इसके पीछे कोई चिंता का कारण नहीं रहा बल्कि उस खिलाड़ी के घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ।
विकेटकीपर और बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम स्वदेश वापस लौट गए:-
चार मैचों की 4 पारियों में 131 रन ही बनाए बांग्लादेश के विकेटकीपर और बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर और बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम स्वदेश वापस लौट गए। इसका कारण यह रहा कि उनकी पत्नी जन्नतुल किफायत ने बेटी को जन्म दिया।
बांग्लादेशी स्टार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने अपने फैंस को यह खुशखबरी दी और लिखा कि, अल्लाह ने हमें एक बच्ची के रूप में आशीर्वाद दिया है। मां और बच्चे दोनों निगरानी में हैं।
इस टूर्नामेंट में मुश्फिकुर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने चार मैचों की 4 पारियों में 131 रन बनाए।
एशिया कप 2023 के सभी मैचों में मुश्फिकुर रहीम का प्रदर्शन
- 13 रन (22 गेंद) बनाम श्रीलंका
- 25 रन (15 गेंद) बनाम अफगानिस्तान
- 64 रन (87 गेंद) बनाम पाकिस्तान (सुपर 4)
- 29 रन (48 गेंद) बनाम श्रीलंका (सुपर 4)
मुश्फिकुर रहीम के इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर एक नजर:-
रहीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने देश के लिए अभी तक कुल 443 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 14412 रन दर्ज हैं।
Mushfiqur Rahim ने टेस्ट क्रिकेट में 86 मैच खेले और 159 पारियों में तकरीबन 38 की औसत से 5553 रन बनाए।
वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 255 मैच खेलेत हुए 238 पारियों में करीब 37 की औसत से 7388 रन बनाए।
ये भी पढ़े: Cricket Australia: 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को फॉलो करना है यह नया नियम
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में रहीम ने बांग्लादेश के लिए 102 मैच खेले और 93 पारियों में करीब 19 की औसत से 1500 रन बनाए।