IND vs NEP, Jasprit Bumrah: Asia Cup 2023 के पांचवें मैच में भारत की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। सुपर-4 में कदम रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया । वहीं, नेपाल को अपने पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। अब भारत और नेपाल 4 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
मैच के पहले ही भारत के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah को घर लौटना पड़ा है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि आखिर क्यों उन्हें कोलंबो से वापस मुंबई भेजा गया है। फिलहाल निजी कारणों का हलावा दिया जा रहा है। रविवार देर रात Bumrah मुंबई के लिए रवाना हुए।
ये भी पढ़े :- IND vs PAK: Ishan और Hardik ने 5वें विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी, टुटा बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ Bumrah ने टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व भी किया था। वहां, अपनी कप्तानी में बुमराह ने टीम को सीरीज जिताई। साथ ही अपनी गेंदबाजी को नया धार भी दिया। Asia Cup और ODI World Cup को देखते हुए Bumrah की वापसी भारत के लिए अच्छी मानी जा रही है।
हालांकि, Asia Cup में नेपाल के खिलाफ भिड़ंत से पहले Bumrah की मुंबई वापसी से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, लेकिन भारत के पास गेंदबाजी ऑप्शन के रूप में Mohammed Shami टीम में मौजूद हैं। पहले मैच में शमी को प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई थी। Bumrah की गैरमौजूदगी में शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…