IND vs PAK एशिया कप 2023: अफगानिस्तान की खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल कर रही है भारत का समर्थन। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मैच को लेकर फैंस में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
क्रकेट प्रेमीं स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी-अपनी टीमों के लिए चियर कर रहे हैं। इसी में एक अफगानिस्तान की खूबसूरत महिला फैन एक बार फिर से चर्चा का विषय बनीं हुई है।
अफगानिस्तान की मिस्ट्री गर्ल वजमा अयूबी ने भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में न सिर्फ भारत का सपोर्ट किया है बल्कि टीम इंडिया की जर्सी भी पहनी है। उनका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: गजब का नवाचार (Innovation)! IND vs PAK मैच के दौरान मैदान पर पहुंचे पंखे
अफगानिस्तान की रहने वाली वजमा अयूबी अपनी खूबसूरती के लिए क्रिकेट फैंस के बीच काफी फेमस हैं। पिछले साल एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान वजमा को अफगानिस्तान टीम को चीयर करते हुए देखा गया था।
इसके बाद से वह चर्चाओं में आई थी। हालांकि इस साल अफगानिस्तान सुपर-4 स्टेज से बाहर हो गई है ऐसे में वे भारतीय टीम को सपोर्ट कर रही है।
अफगानिस्तानी महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला है जिसमें उन्होंने भारत को अपना दूसरा घर बताया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वजमा अयूबी अफगानिस्तान की एक बिजनेसवुमन हैं जो कि फिलहाल दुबई में रहती हैं। वे एक्टिविस्ट भी हैं और ग्लोबल डिजाइन फर्म ‘मेड इन अफगानिस्तान’ की फाउंडर हैं।
उनके ट्विटर पर 88,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की संख्या 5.76 लाख है।
वजमा अयूबी टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की बड़ी फैन हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान एक ट्वीट में इसका जिक्र किया था और कोहली का समर्थन किया था।
इसके अलावा वे आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच को भी देखने गई थी।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: वसीम अकरम के सपनों में आते हैं विराट कोहली
जिसमें उन्हें रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने काफी इंप्रेस किया था। उन्होंने मैच के बाद लिखा था कि ‘भले ही केकेआर मैच हार गई हो लेकिन रिंकू सिंह ने दिल जीत लिया।’
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…