IND vs PAK, Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir को बीच मैदान पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों का याराना एकदम रास नहीं आया है। Gambhir का कहना है कि प्लेयर्स को दोस्ती मैदान के बाहर निभानी चाहिए।
Gautam Gambhir ने Star Sports के शो पर कहा :-
Gautam Gambhir ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए कहा, “जब आप मैदान पर नेशनल टीम के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको फ्रेंडशिप को बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़कर आना चाहिए। गेम फेस होना जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की आंखों में वो आक्रामता दिखाई देनी चाहिए। आप छह से सात घंटे की क्रिकेट के बाद चाहे कितना भी फ्रेंडली रह सकते है। वो घंटे महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि आप खुद का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे, बल्कि आप एक ऐसे देश के खेल रहे हैं, जिसकी आबादी करोड़ों में है।”
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, “आजकल के दिनों में आप देखते हैं कि राइवल टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और मैच के दौरान ही हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। आप अब से कुछ साल पहले ऐसा बिल्कुल नहीं देखते थे। आप फ्रेंडली मैच ही खेल रहे हो।”
साथ मस्ती करते नजर आए थे खिलाड़ी :-
Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में लगातार बारिश ने खलल डाला था। बारिश की वजह से मैच रुकने के समय पर दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे संग बातचीत और मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे। मैच की शुरुआत से पहले भी Virat Kohli पाकिस्तान के प्लेयर्स से मिलते नजर आए थे।
IND vs PAK: बारिश के चलते धुला मैच :-
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले का अंत बारिश के फेवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 266 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से Ishan Kishan ने 82, तो Hardik Pandya ने 87 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, Virat Kohli, Rohit Sharma और Shubman Gill जैसै सरीखे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में Shaheen Shah Afridi ने चार विकेट झटके।
ये भी पढ़े :- क्रिकेट आयरलैंड: England ODI series 2023 के लिए Ireland पुरुष टीम की घोषणा