Ind vs PAK, Virat Kohli: Asia Cup 2023 में सुपर 4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को होगा। इससे पहले दोनों टीमों का ग्रुप मैच में 3 सितंबर को आमना-सामना हुआ था, जिसमें बारिश के कारण कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया था।
इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। ऐसे में अब भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की है। वहीं, विराट कोहली की सोशल मीडिया पर नेट सेशन से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Virat Kohli पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं। Virat Kohli पाकिस्तान के खिलाफ दमदार पारी खेलकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। Kohli अगर एक बड़ी पारी खेलते हैं तो वे कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेंगे। Kohli का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े :- Asia Cup 2023: दोबारा शादी करने जा रहा पाकिस्तान का तूफानी गेंदबाज
Virat Kohli का प्रैक्टिस सेशन के इस वीडियो में एक कुत्ते के बच्चे से लेते हुए नजर आ रहे हैं। Kohli इसके साथ ही बाकी खिलाड़ियों की मौजूदगी में फुटबॉल को किक मारते हुए भी दिख रहे हैं। Kohli के इस वीडियो पर लोगों ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर मीम्स भी बनाए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, जिसका वह अब इस मैच में हिसाब चुकता करने चाहेंगे। शाहीन शाह अफरीदी ने ग्रुप में कोहली का विकेट चटकाया था।
ये भी पढ़े :- शोएब अख्तर ने टीमों को दी चेतावनी: भारत को भारत में हराना सबसे मुश्किल होगा
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…