IND vs PAK: पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बनाया रिकॉर्ड, Asia Cup के इतिहास में हुआ ऐसा पहली बार Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला Kandy में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर सिमट गई। भारत की तरफ से Hardik और Ishan ने अर्धशतक जड़े। वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मैच में नया इतिहास बना डाला।
दरअसल, Asia Cup के इतिहास में पहली बार हुआ कि एक मैच में सारे 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हों। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया। Shaheen Shah Afridi ने 4 विकेट लिए। वहीं, Haris Rauf ने तीन और Naseem Shah के नाम भी तीन विकेट रहे।
Rohit Sharma ने टॉस जीककर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Rohit का यह फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब Shaheen Shah Afridi ने रोहित को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। वहीं, Virat Kohli को प्लेडऑन कर भारत को दूसरा झटका दिया।
इसके बाद Rauf ने चोट के बाद वापसी कर रहे Shreyas Iyer, को आउट कर भारत की कमर तोड़ दी। Shubman Gill भी Rauf का शिकार बने। इसके बाद Hardik और Ishan ने 138 रन की साझेदारी की। इसके बाद एक बार फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने वापसी और भारत को एक के बाद एक झटके दिए।
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से Hardik Pandya ने 87 रन और Ishan Kishan ने 82 रन की पारी खेली। अंत में Jasprit Bumrah ने 16 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।
ये भी पढ़े :- Sunil Gavaskar: World Cup के लिए KL Rahul का चुनाव करना चयन समिति के लिए एक कठिन फैसला
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…