img

IND vs PAK: Virat Kohli ने तूफानी शतक ठोककर कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड किया धवस्त

Ansh Gain
8 months ago

IND vs PAK, Virat Kohli: Asia Cup 2023 के सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli का बल्ला आग उगलता नजर आया। King Kohli ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं और वनडे इंटरनेकशनल की 47वीं सेंचुरी ठोकी। कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें कुल 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

इस पारी के दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बने।

IND vs PAK: Virat Kohli ने कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे :-

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में Virat Kohli और KL Rahul ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार शतकीय पारियां खेली और कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। विराट कोहली ने तूफानी शतक जड़ने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा को एक मामले में पछाड़ा।

वनडे में सबस ज्यादा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ा। विराट के नाम वनड में अब 47 शतक जुड़ गए है। वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब है। सचिन ने वनडे में कुल 49 शतक जड़े। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में 30 शतक दर्ज हैं।

IND vs PAK: Virat Kohli ने तूफानी शतक ठोककर कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड किया धवस्त.

ये भी पढ़े :- Asia Cup 2023: गजब का नवाचार (Innovation)! IND vs PAK मैच के दौरान मैदान पर पहुंचे पंखे

ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज :-

  • सचिन तेंदुलकर- 49 शतक
  • विराट कोहली- 47* शतक
  • रोहित शर्मा – 30 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 30 शतक

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :-

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) – 18,426 रन
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 14,234 रन
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,704 रन
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13,430 रन
  • विराट कोहली (भारत) – 13,024 रन

ये भी पढ़े :- श्रेयस अय्यर की चोट से वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

Recent News