एशिया कप 2023: IND vs PAK मैच से पहले विराट कोहली को तोहफे में मिला चांदी का बल्ला। नेट गेंदबाज ने इसके बाद कोहली से मुलाकात को लेकर अपनी खुशी का भी इजहार किया।
कृष्णांत ने विराट कोहली को चांदी का बैट गिफ्ट में दिया:-
एशिया कप के सुपर 4 में भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले श्रीलंका के नेट गेंदबाज चंद्रमोहन कृष्णांत ने विराट कोहली को चांदी का बैट गिफ्ट में दिया।
ये भी पढ़े: David Warner ने Sachin Tendulkar को पछाड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
उन्होंने कहा, मैं कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं उनसे 2017 में पहली बार मिला था, ये छोटा सा गिफ्ट (चांदी का बैट) मेरी तरफ से उनके लिए हैं।
भारतीय टीम की तैयारियों में मदद कर रहे श्रीलंकाई नेट गेंदबाज चंद्रमोहन ने कोहली को उनके शानदार करियर में बनाए गए हर शतक की नक्काशी से सजा चांदी का बल्ला भेंट किया।
आइडल कोहली के लिए स्पेशल बैट तैयार करने का फैसला किया:-
उन्होंने कोहली के साथ 2017 में अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि तभी उन्होंने अपने आइडल कोहली के लिए स्पेशल बैट तैयार करने का फैसला किया।
इस चांदी के बैट पर कोहली के सभी 76 अंतर्राष्ट्रीय शतकों की नक्काशी है और इस स्पेशल बैट को बनाने में 3 महीने का समय लगा है।
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा है, उनके ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में लाखों फैन हैं।
क्रिकेट में कोहली के नाम कई सारे रिकार्ड्स हैं और कई बड़े रिकार्ड्स को तोड़ने के वह सबसे करीब हैं।
कोहली सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा फैन रखने वाले क्रिकेटर हैं:-
मैदान से बाहर भी उनका जलवा छाया हुआ है, कमाई से लेकर नेटवर्थ तक वह काफी आगे हैं। कोहली सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा फैन रखने वाले क्रिकेटर हैं।
विराट कोहली के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 11 टेस्ट, 227 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं।
इसमें उन्होंने क्रमश 8676, 12902 और 4008 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में कोहली के नाम कुल 76 शतक हैं।
भारत vs पाकिस्तान मैच कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम का सुपर 4 में यह पहला मैच है जबकि पाकिस्तान सुपर 4 में बांग्लादेश को हरा चुकी है।
ये भी पढ़े: AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम, बनी विश्व की पहली टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम आधिकारिक रूप से फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है अब भारत पाकिस्तान और श्रीलंका इस दौड़ में शामिल हैं।