Babar Azam ने तोड़ा Virat का रिकॉर्ड: पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर दिया। भले ही मैच में Babar ज्यादा रन न बना सके हो, लेकिन उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने 22 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने खास उपलब्धि हासिल की। बतौर कप्तान बाबर आजम ने वनडे में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
किंग कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में 2000 रन 36 पारियों में बनाए थे, जबकि बाबर ने 31 पारियों में ही 2 हजार वनडे रन पूरे कर लिए हैं।
ये भी पढ़े :- सुपर-4 मैचों के वेन्यू ना बदलने पर पीसीबी का जय शाह पर निशाना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान AB de Villiers हैं। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के Kane Williamson है। तो वहीं पांचवें नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Michael Clarke हैं।
Babar Azam ने King Kohli को ही नहीं, बल्कि भारत के पूर्व कप्तान MS Dhoni और Sourav Ganguly को भी पीछे छोड़ा। धोनी ने 48 पारियों में वनडे में 2000 रन पूरे किए थे, जबकि सौरव गांगुली ने 49 वनडे पारी में ये कमाल किया था।
ये भी पढ़े :- श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके हुए अरेस्ट
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…