Ravindra Jadeja ने हासिल की एक और उपलब्धि: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। Asia Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में Jaddu ने एक विकेट चटकाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा कपिल देव के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
जडेजा ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर शमीम हुसैन को पवेलियन भेजने के साथ ही वनडे क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। जडेजा यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के महज 7वें गेंदबाज हैं। भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 337 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़े :- न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि चोटिल स्पिनर मिशेल क्रिकेट विश्व कप तक फिट हो जाएंगे
Ravindra Jadeja वनडे क्रिकेट में 2 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ कपिल देव कर सके हैं। जडेजा की गेंद को शमीम हुसैन पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे और विकेट के सामने पकड़े गए। शमीम ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, लेकिन वह इस फैसले को नहीं बदल सके।
Ravindra Jadeja ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2009 में किया था। जडेजा अब तक भारत के लिए 181 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बैटिंग में 2,578 रन बनाए हैं। Jaddu के बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में जडेजा ने 200 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़े :- पूर्व ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज Stuart Macgill की Kidnapping केस में आया नया मोड़, आप भी जाने
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…