BBL 2023-24: मैच के बीच एंकर भारतीय शख्स से कर रहा था बात, तभी उसने लड़की को कर दिया प्रपोज। बिग बैश लीग 2023 का 23वां मुकाबला कल (दो जनवरी) मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मेलबर्न में खेला गया।
इस रोमांचक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला, जो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया ने की कगिसो रबाडा के लिए खास तैयारी
दरअसल, मैच के बीच जब एंकर लोगों से उनका अनुभव जानने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान एक शख्स अपनी Girl Friend को शादी के लिए प्रपोज करने लगता है।
Pleasant भरी खबर यह रही कि उसकी Girl Friend भी शादी के Proposal को मान जाती है और वहां Present हर एक शख्स खुशी से झूम उठता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि एक भारतीय था। वहीं उसकी Girl Friend भी इंडियन ही थी।
मैच के दौरान युवक को मेलबर्न स्टार्स की टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया, जबकि उसकी Girl Friend Opposition टीम मेलबर्न रेनेगेड्स को सपोर्ट कर रही थी।
मैच की बात करें तो मेलबर्न में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 14 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए क्विंटन डी कॉक सबसे अधिक 23 रन बनाने में कामयाब रहे।
वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स द्वारा दिए गए 98 रन के लक्ष्य को मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 12 गेंद बचे रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए थॉमस रोजर्स ने 34 गेंद में 42 रन की सबसे अधिक नाबाद पारी खेली।
ये भी पढ़े: AUS vs PAK: कौन है ये इस तस्वीर में जिसके सामने ‘David Warner’ ने भी झुकाया अपना सिर ?
रोजर्स के अलावा Middle-Order में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 32 रन बनाए। इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैक्सवेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मैक्सवेल ने गेंदबाजी के दौरान तीन ओवरों में Merely आठ रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी।
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…