img

IND vs NZ: Rachin Ravindra और Daryl Mitchell की जोड़ी ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी

Ansh Gain
6 months ago

IND vs NZ: ICC World Cup 2023 में धर्मशाला के मैदान पर Rachin Ravindra और Darryl Mitchell की जोड़ी ने इतिहास रच डाला । कीवी टीम के दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 44 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रचिन और मिचेल के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आये।

Rachin-Mitchell की जोड़ी ने तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड :-

Rachin Ravindra और Darryl Mitchell की जोड़ी ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में 44 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है। रचिन और मिचेल ने World Cupमें भारत के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

IND vs NZ: Rachin Ravindra और Daryl Mitchell की जोड़ी ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी.

ये भी पढ़े :- ENG vs SA: इंग्लैंड की वनडे और वर्ल्ड कप में आज तक की सबसे बड़ी हार, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

कीवी टीम के दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी निभाई। रचिन-मिचेल से पहले टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड John Wright और Bruce Agar के नाम था, जिन्होंने साल 1979 में पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की थी।

Rachin Ravindra ने उठाया इस गलती का पूरा फायदा :-

Rachin Ravindra ने पारी के 11वें ओवर में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। रचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 75 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कीवी बैटर ने 6 चौके और एक छक्का जमाया।

ये भी पढ़े :- WBBL: अपने टूटे बैट से ग्रेस हैरिस ने तूफानी पारी खेली, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी

Recent News