CPL 2023: 21 साल के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 28 छक्कों की मदद से सीपीएल 2023 में 478 रन ठोक डाले। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 11वें कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है।
21 साल के इस बल्लेबाज ने 28 छक्कों की मदद से सीपीएल 2023 में 478 रन ठोक डाले और दूसरे सर्वाधिक और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज रहे।
सीपीएल 2023 में जमकर बोला सैम अयूब का बल्ला:-
सैम सीपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले शाई हो (481) से महज 3 रन पीछे रहे। सैम अयूब के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य कहा जा रहा है।
ये भी पढ़े: ICC ODI वर्ल्ड कप के पहले मैच में अंपायर होंगे नितिन मेमन और कुमार धर्मसेना
सीपीएल 2023 के पूरे सीजन में सैम का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 43.45 की औसत और 142.26 के स्ट्राइक रेट से 478 रन बनाए, जिनमें 39 चौके और 28 छक्के शामिल हैं।
पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के बाद सीपीएसल फाइनल में भी सैम का बल्ला चला और 95 रन के लक्ष्य के जवाब में उन्होंने 41 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम गुयाना को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
कौन हैं पाक क्रिकेटर सैम अयूब, जिन्होंने सीपीएल में मचाया तहलका:-
सैम अयूब का जन्म् 24 मई 2002 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। सैम बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं।
सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू 24 मार्च 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से किया था। सैम अयूब अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 123 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं।
- सैम ने अपना टी20 डेब्यू 2021 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान क्वैटा ग्लेडिएटर्स के लिए किया था।
- मार्च 2022 में उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू 2021 पाकिस्तान कप में सिंध के लिए खेलते हुए किया था।
- सितंबर 2022 में सैम अयूब ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2022 कायदे-आजम-ट्रॉफी में सिंध के लिए खेलते हुए किया था।
सीपीएल 2023 में छाए कई पाकिस्तानी खिलाड़ी:-
सीपीएल 2023 में कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। सैम अयूब के अलावा अजाम खान, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम और सलाम इरशाद ने अपनी छाप छोड़ी।
सैम अयूब: इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। 21 वर्षीय सैम 13 मैचों में 478 रन बनाते हुए सीपीएल 2023 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
इमाद वसीम: इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने गेंद और बैट दोनों से ही सीपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ी। वसीम ने जमैका तल्लावाह की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 313 रन बनाकर लीग के तीसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे।
इमाद ने गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और 14 विकेट झटकते हुए इस सीजन में सातवें सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
आजम खान: गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए आजम खाान ने इस सीजन में उसे सीपीएल चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले एक और क्रिकेटर रहे।
दाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने 12 पारियों में 155.55 के स्ट्राइक रेट और 20.26 की औसत से 224 रन बनाए, जिनमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने सीपीएल 2023 में 20 चौके और 16 छक्के जड़े।
मोहम्मद आमिर: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी सीपीएल 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहे।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने ऑडी की ओवरस्पीडिंग के लिए पकड़ा
जमैका तल्लावाह की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने 10 मैचों में 16 विकेट झटके और इस सीजन के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
सलमान इरशाद: तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सलमान इरशाद ने सीपीएल 2023 में जमैका तल्लावाह के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 10 विकेट झटके।