कभी भारत-पाकिस्तान मैचों में रोहित शर्मा के छक्के पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते थे, मगर इस बार कुछ अलग ही कहानी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा बल्ले से आग उगल रहे हैं. हर मैच में उनका बल्ला गरजना नहीं रुक रहा है. तो क्या हुआ, जब पाकिस्तान के एक दिग्गज क्रिकेटर ने खुद रोहित शर्मा की जमकर तारीफ कर डाली?
Read more: Mohammad Wasim Takes the Helm for Pakistan Women at Asia Cup
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के अहम मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने मात्र 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 92 रन ठोक डाले. उनकी इस आतिशी पारी के दम पर ही भारतीय टीम ने एक बड़े स्कोर खड़ा किया और अंत में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. रोहित शर्मा की इस पारी को क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने सराहा, तो वहीं पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने तो उन्हें खास सलामी भी दी.
ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज हैं. हफीज ने एक टीवी शो में रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा की फॉर्म शानदार है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो पारी खेली, वो कमाल की थी. उनकी टाइमिंग, उनके शॉट्स, सब लाजवाब थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस वर्ल्ड कप को जीतने के सबसे हकदार बल्लेबाज हैं.”
हफीज की ये बातें बताती हैं कि रोहित शर्मा की फॉर्म का डंका पूरे क्रिकेट जगत में गूंज रहा है. तो क्या आप भी मानते हैं कि रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म उन्हें इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकती है? अपने विचार Comment में जरूर लिखें!
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…