img

12 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्‍यू , Mahika Gaur ने 2 इंटरनेशनल टीमों के लिए खेलकर रचा इतिहास

Ansh Gain
1 year ago

Mahika Gaur ने रचा इतिहास: 12 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाली Mahika Gaur ने शुक्रवार को दूसरी बार अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू करके इतिहास रच दिया। 17 साल की Mahika Gaur ने इंग्‍लैंड के लिए अपना दूसरा इंटरनेशनल डेब्‍यू किया।

Gaur दो अंतरराष्‍ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्‍व करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी :-

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को मुकाबला खेला, जहां प्‍लेइंग 11 में महिका गौर को जगह दी। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए श्रीलंका की Chamari Atapattu को अपना पहला शिकार बनाया।

महिका गौर दो अंतरराष्‍ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्‍व करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी (पुरुष/महिला) बनी। उन्‍होंने 17 साल और 175 दिन की उम्र में ही दो देशों का प्रतिनिधित्‍व कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के एड जॉयस के नाम दर्ज था। जॉयस ने 22 साल और 156 दिन की उम्र में इंग्‍लैंड के बाद आयरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया था।

12 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्‍यू , Mahika Gaur ने 2 इंटरनेशनल टीमों के लिए खेलकर रचा इतिहास.

ये भी पढ़े :- Virat Kohli Fans: कोहली ने पाकिस्तान के अपने बड़े प्रशंसक से की मुलाकात

दो अंतरराष्‍ट्रीय टीमों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी (पुरुष/महिला) :-

  • 17 साल और 175 दिन – महिका गौर (यूएई से इंग्‍लैंड)
  • 22 साल और 156 दिन – एड जॉयस (इंग्‍लैंड से आयरलैंड)
  • 22 साल और 256 दिन – इयोन मॉर्गन (आयरलैंड से इंग्‍लैंड)

Heather Knight ने की Mahika Gaur की तारीफ :-

इंग्‍लैंड की कप्‍तान Heather Knight ने 6 फीट 3 इंच लंबी Mahika Gaur की मैच के बाद जमकर तारीफ की। इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, ”Mahika Gaur ने अपने डेब्‍यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बारिश के बाद उन्‍हें अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करनी थी और उन्‍होंने अपनी योजनाओं का सही तरह से पालन किया। इस कद के साथ उन्‍हें देर से गेंद को स्विंग कराया जो कि उनका प्रमुख हथियार साबित हुआ।”

MS Dhoni को मानती हैं आदर्श :-

Mahika Gaur भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान MS Dhoni और ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc को अपना आदर्श मानती हैं। Mahika Gaur ने बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने की क्‍वालीटी दिखाई है और फैंस को उनमें भविष्‍य का सुपरस्‍टार नजर आ रहा है। Mahika Gaur Mahi के जैसे मैच फिनिश करना चाहती हैं।

12 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्‍यू , Mahika Gaur ने 2 इंटरनेशनल टीमों के लिए खेलकर रचा इतिहास.,

ये भी पढ़े :- Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान को सताने लगा ‘कोहली’ का डर

कौन है Mahika Gaur?

इंग्‍लैंड के दक्षिणी इलाके रीडिंग में जन्‍मीं Mahika Gaur ने 2011 में जयपुर में आईपीएल मैच के बाद पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी बनने का फैसला किया। Gaur ने बताया था।

मैं गार्डन में गेंदबाजी का अभ्‍यास कर रही थी। मेरे ख्‍याल से मेरे पिता यह देखकर आश्‍चर्यचकित थे कि बिना चकिंग किए मैं अपना पूरा हाथ घुमा रही थी। मेरे पिता कॉलेज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे, लेकिन कभी अपना क्रिकेट जारी नहीं रख सके। मगर जब उन्‍होंने देखा कि मेरे अंदर क्षमता है, तो वो हमेशा मेरा समर्थन करते रहे।