Rishabh Pant, World Cup 2023: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant पिछले साल कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई और वह काफी समय से NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं। इस दौरान एक अभ्यास मैच में उन्होंने बल्लेबाजी भी की थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी कि उन्हें Asia Cup में कमबैक करते हुए देखा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में Asia Cup के लिए भारत की squad का एलान हुआ है, जिसमें Pant को जगह नहीं मिली है।
Asia Cup 2023 के लिए India की squad का एलान हो चुका है। Asia Cup के लिए टीम में KL Rahul और Shreyas Iyer ने चोट के बाद टीम में जगह बनाई है, लेकिन Rishabh Pant को टीम में शामिल नहीं किया गया। इस कड़ी में press conference के दौरान कप्तान Rohit Sharma ने Rishabh Pant की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा अपडेट दिया।
कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि अभी Pant Asia Cup टीम के चयन के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। इसके बाद जब Rohit से World Cup तक पंत के फिट होने की उम्मीद पूछी तो उन्होंने कहा कि आज जो रिपोर्ट सामने आई है तो Pant अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है।
ऐसे में कप्तान Rohit के इस बयान से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि Pant को अभी फिट होने में टाइम लगेगा और हो सकता है कि वह World Cup भी मिस करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़े :- Cricket Ireland: Scotland 2023 दौरे के लिए Ireland Women’s Development squad
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…