img

Asian Games 2023: नेपाल बैटर्स ने विदेश में बजाया डंका, चूर-चूर हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

Ansh Gain
1 year ago

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में नेपाल क्रिकेट टीम ने 27 सितंबर को विश्व क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया। मंगोलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में नेपाल ने टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (314/3) बनाया। इतिहास में यह पहली बार हुआ जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।

नेपाल के बल्लेबाजों ने विदेश की सरजमीं पर धमाल मचाया और कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज किए। चीन के हांगझोउ में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम नेपाल बन गई है। मंगोलिया के खिलाफ 273 रन की रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज कर नेपाल ने कई रिकॉर्ड्स धराशायी किए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से।

Asian Games 2023: नेपाल 300 के पार पहुंचने वाली पहली टीम :-

टी-20 क्रिकेट इतिहास में नेपाल के अलावा आज तक कोई भी टीम 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा नहीं कर सकी है। एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने ये बड़ा धमाका किया। नेपाल से पहले टी-20 का सर्वाधिक स्कोर अफगानिस्तान टीम ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था। अफगानिस्तान ने उस वक्त 278 रन का स्कोर खड़ा किया था।

T-20 का सबसे तेज़ शतक :-

नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को धवस्त किया, जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।

Asian Games 2023: नेपाल बैटर्स ने विदेश में बजाया डंका, चूर-चूर हुए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स .

ये भी पढ़े :- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ओपनिंग सेरेमनी तैयारियों का वीडियो आया सामने

दीपेंद्र सिंह ऐरी का 9 गेंद में दमदार अर्धशतक :-

नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंद में दमदार अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी-20 मैच ममें 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन दीपेंद्र ने 12 गेंदों में सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी।

Asian Games 2023: सबसे बड़े अंतर से की जीत दर्ज :-

मंगोलिया के खिलाफ नेपाल ने 273 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। यह सभी टी20 में रनों के लिहाज से सबसे ज्यादा अंतर से जीत रही। नेपाल द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया टीम केवल 41 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ये सबसे बड़े अंतर से नेपाल की जीत रही। पिछला सबसे बड़ा अंतर Czech Republic ने साल 2019 में तुर्की के खिलाफ 257 रन रहा था।

टी20 में 500 से अधिक का स्ट्राइक रेट :-

10 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी में ऐरी का स्ट्राइक रेट बेमिसाल रहा। टी20 में यह पहली बार देखने को मिला है जब किसी बल्लेबाज ने 10 या उससे ज्यादा गेंदों की पारी में 500 से अधिक (520) के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

ये भी पढ़े :- IND vs AUS: राजकोट की गर्मी से Steve Smith का हुआ बुरा हाल, Kohli ने ले लिए मजे