img

Ashes 2023: ICC ने England – Australia पर ठोका भारी जुर्माना, WTC के points भी पड़े गवाने

Ansh Gain
9 months ago

England – Australia, ICC: Ashes series 2023 के रोमांच के बीच कप्तान Ben Stokes और Pat Cummins से बड़ी गलती हुई है, जिसका खामियाजा दोनों टीमों को भुगतना होगा। दरअसल, ICC ने England और Australia पर slow over rate के लिए भारी जुर्माना ठोका है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि दोनों टीमों को World Test Championship के points भी गंवाने पड़े हैं।

Australia पर लगा इतना जुर्माना :-

ICC ने Ashes series 2023 में England और England पर slow over rate के लिए भारी जुर्माना लगाया है। International Cricket Council के अनुसार, Australia टीम पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और इसके साथ ही उनको 10 points भी गंवाने पड़े हैं। Kangaroo team पर Manchester में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में slow over rate की वजह से जुर्माना लगया गया है।

ये भी पढ़े :- IND vs PAK WC 2023: विश्व कप शेड्यूल 2023 में बदलाव से सहमत हुआ पाकिस्तान

Ashes 2023, ICC: England पर लगा इतना जुर्माना :-

England को पांच में से चार टेस्ट मैचों में स्लो ओवर रेट के चलते WTC cycle में 19 points का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इसके साथ ही English team पर पहले टेस्ट में slow over rate के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे टेस्ट में 45 प्रतिशत, चौथे टेस्ट में मैच फीस का 15 प्रतिशत और आखिरी टेस्ट में 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़े :- WI vs IND 1st T20I 2023: पहले टी20 में पूरी तरह बदलेगी टीम इंडिया

Recent News