Asian Games 2023 के लिए Pakistan Cricket ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान टीम की कप्तानी 20 साल के अनकैप्ड युवा ऑलराउंडर Qasim Akram को सौंपी गई। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी Muhammad Akhlaq को दी गई।
Asian Games 2023 का आगाज 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। Pakistan Cricket team की कप्तानी Qasim Akram को दी गई है जो 20 फर्स्ट क्लास मैच और 40 टी-20 मैच खेल चुकते हैं। पिछले साल पाकिस्तान के अंडर-10 टीम की भी अगुआई कासिम अकरम ने की थी।
पाकिस्तान की टीम में 8 ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। बता दें कि पाकिस्तान की टीम 3 अक्टूबर से Asian Games के लिए अपना अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरह पाकिस्तान भी अच्छी रैकिंग के चलते सीधे क्वार्टर फाइनल चरण से हिस्सा लेगा।
ये भी पढ़े :- Rahmanullah Gurbaz ने MS Dhoni के इस रिकॉर्ड को पछाड़कर 18 साल बाद रच दिया इतिहास
कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और उस्मान कादिर।
ये भी पढ़े :- Yo-Yo Test फिनिश: यो-यो टेस्ट पास करने के बाद कोहली ने बताया अपना स्कोर
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…