एशियन गेम्स, भारतीय महिला क्रिकेट टीम: बीसीसीआई ने शुक्रवार को एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। हरमनप्रीत कौर एशियाड में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी।
महिला क्रिकेट के मैच चीन के हांगझोऊ में 19 से 28 सितंबर तक होंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का ऐलान किया था। इससे पहले महिला टीम पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में उतरी थी। तब उसने सिल्वर पदक अपने नाम किया था। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता टी20I प्रारूप में होगी।
मिन्नू मणि को अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम :-
भारतीय महिला चयन समिति ने भारत की टीम की घोषणा की। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि, महिला आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाली टिटास साधु को टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांग्लादेश दौर पर टी20I में डेब्यू करने वाली मिन्नू मणि को भी टीम में जगह दी गई है। पूजा वस्त्राकर और हरलीन देयोल को स्टैंडबाय में रखा गया है।
"INDIAN WOMAN TEAM"Full Squad For Asian Games In china
— Power Play (@powerplay_18) July 14, 2023
❤️😊#Harmanpreetkaur #SmritiMandhana#Ruturajgaikwad #AsianGames #INDvsWI #Viratkohli #RohitSharma𓃵 #cricket #cricketfans #Rinkusingh #powerplay #powerplay18 pic.twitter.com/LbKDwpFyP8
यह भी पढ़े:- डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने के बाद माता-पिता को याद कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम :-
हरमनप्रीत कौर (C), स्मृति मंधाना (VC), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (WK); अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (WK), अनुषा बरेड्डी
रिज़र्व प्लेयर्स: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर