भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur चीन में होने वाले आगामी Asian Games 2023 के पहले दो मैचों से बाहर हो सकती हैं। International Cricket Council (ICC) उन पर Bangladesh के खिलाफ टाई रहे तीसरे वनडे मैच में उपकरणों का अपमान और मैच अधिकारियों (officials) की सार्वजनिक आलोचना को लेकर कार्रवाई कर सकती है।

Harmanpreet ने Umpires का किया था सार्वजनिक अपमान :-

Harmanpreet LBW आउट करार दी गई थी, लेकिन उनका कहना था कि गेंद ने उनके बल्ले का निचला किनारा छुआ है। गुस्से में उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले Stumps गिरा दिए थे। मैच के बाद उन्होंने अंपायरिंग को बेहद खराब बताया था और तंज करते हुए कहा था कि अंपायरों को पुरस्कार समारोह में टीमों के साथ खड़ा होना चाहिए।

यह भी पढ़े :- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड: अफगानिस्तान हंबनटोटा में तीन वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा

अगर Harmanpreet को 4 Demerit Points मिले तो Asian Games 2023 के पहले दो मैचेस से हो जाएँगी बहार :-

सूत्रों के अनुसार ICC विचार कर रही है कि उनको तीन या चार Demerit Points दिए जाये। अगर 24 महीने में चार Demerit Points हो जाते हैं तो खिलाड़ी के एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैचों पर रोक लगती है।

अगर 3 Demerit Points मिले तो वित्तीय जुर्माना ही लगेगा और अगर 4 Demerit Points मिले तो हरमनप्रीत Asian Games के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत पर आरोप ICC पैनल के मैच रेफरी अख्तर अहमद ने लगाए हैं जो बांग्लादेश से ही हैं। अगर उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगता है तो Asian Games के quarter-finals और semi-finals में वह नहीं खेलेंगी।

यह भी पढ़े :- विराट और रोहित की जगह युवाओं को क्यों नहीं लेते , सेलेक्टर्स चैलेंज लेने से बच रहे हैं- गावस्कर