Harmanpreet Kaur को ICC ने किया suspend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur को मैदान पर आपा खोने और अंपायर्स से भिड़ने की ICC ने कड़ी सजा सुनाई है। Harmanpreet बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में आउट दिए जाने के बाद अपना आपा खो बैठी थीं और उन्होंने बल्ला stumps में दे मारा था।

Harmanpreet को मिली कड़ी सजा, ICC ने किया suspend :-

ICC ने Harmanpreet Kaur को दो मैचों के लिए suspend कर दिया है। Harmanpreet को यह सजा मैदान पर आपा खोने और अंपायर्स से भिड़ने के चलते सुनाई गई है। यानी Harmanpreet अगले दो international मैचों में खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी। आईसीसी ने भारतीय महिला टीम की कप्तान पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका है। ICC Code of Conduct के लेवल 2 का दोषी पाए जाने के चलते Harmanpreet को तीन demerit points भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े :- विराट और रोहित की जगह युवाओं को क्यों नहीं लेते , सेलेक्टर्स चैलेंज लेने से बच रहे हैं- गावस्कर

ये भी पढ़े :- Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम घोषित

Harmanpreet ने मानी गलती :-

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि Harmanpreet ICC Code of Conduct के लेवल 2.8 की भी दोषी पाईं गई हैं। Code of Conduct 2.8 के अनुसार, Harmanpreet को प्लेयर्स संग बुरा बर्ताव और अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने का दोषी पाया गया है।

इंटरनेशनल मैच में दर्शकों की आलोचना करने के लिए Harmanpreet को लेवल एक का दोषी भी पाया गया है, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और लगा है। Harmanpreet ने अपनी गलती मानते हुए सजा को स्वीकार कर लिया है।