img

Asian Games 2023: कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कही दिल जीतने वाली बात, आप भी जाने

Ansh Gain
10 months ago

ऋतुराज गायकवाड़, Asian Games 2023: BCCI ने शुक्रवार को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का कप्तान बनाया गया है।

ऋतुराज गायकवाड़ का यह वीडियो खूब हो रहा वायरल :-

भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पहली बार Asian Games में हिस्सा लेगी। वहीं, महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। BCCI ने टीम चुने जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो शेयर किया। इसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने कई सारे सवालों के जवाब दिए हैं।

यह भी पढ़े:- डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने के बाद माता-पिता को याद कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल

Asian Games 2023: सभी के पास सुनहरा मौका :-

टीम का कप्तान बनाए जाने पर ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “इस अवसर के लिए BCCI, मैनेजमेंट और चयन समिति को धन्यवाद। इंडिया के लिए खेलना हमेशा से गर्व की बात रही है। बड़े टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालना बहुत बड़ा मौका है। मेरे और टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी।”

यह भी पढ़े:-एशियन गेम्स 2023 में सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना :-

Asian Games 2023: भारतीय फैंस के बारे में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, “हर टूर्नामेंट में दर्शकों ने हमारा support किया है। कोई भी विश्व कप हो, आईपीएल हो, दर्शकों ने पूरा साथ दिया है। यहां भी हम उनका समर्थन चाहेंगे। हम कोशिश करेंगे की भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतें और पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाएं।”

Recent News