Asian Games 2023: श्रीलंका टीम को एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत से 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
इस हार के बाद श्रीलंका ने हांग्जो में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष और महिला टीमों का एलान कर दिया है।
दरअसल, पांच साल बाद Asian Games 2023 में क्रिकेट को शामिल किया गया है। बता दें कि चीन में साल 2010 में खेले गए एशियाई खेलों और साल 2014 में क्रिकेट को रखा गया था, लेकिन जब 2018 में इंडोनेशिया में टूर्नामेंट हुआ तब क्रिके को हटा दिया गया था।
ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट एशियाई गेम्स में खेला जाएगा। इस साल हांगझू Asian Games में 40 खेलों की कुल 61 प्रतियोगियाएं होंगी। इसके अलावा 5 अलग शहरों में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा।
ये भी पढ़े :- Harbhajan Singh बने नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर
इस बीच एशियाई खेलों के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पुरुष और महिला टीम का एलान कर दिया है। श्रीलंका पुरुष क्रिकेट टीम की कमान सहान अराचिगे को सौंपी गई है, जबकि चमारी अथापथु को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंकाई पुरुष टीम:
लसिथ क्रूसपुले, शेवोन डेनियल, एशेन बंडारा, सहान अराचिगे (कप्तान), अहान विक्रमसिंघे, लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), रविन्दु फर्नांडो, रनिता लियानाराच्ची, नुवानीदु फर्नांडो, सचिथा जयतिलका, विजयकांत वियास्कंथ, निमेश विमुक्ति, लाहिरू समराकून, नुवान तुषारा , इसिथा विजेसुंडेरा
श्रीलंकाई महिला टीम:
चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, अनुष्का संजीवनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरा, उदेशिका प्रबोधनी, हासिनी परेरा, कौशिनी नुथ्यांगना, अचिनी कुलसूर्या, इनोशी फर्नांडो
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get KAR vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…