Shikhar Dhawan, Asian Games: भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज Shikhar Dhawan को Asian Games के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टीम में खुद के शामिल नहीं होने के बाद पहली बार Dhawan ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Dhawan ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत कर ये बताया है कि टीम में खुद का नहीं देखकर वह थोड़े हैरान थे। इसके साथ ही Dhawan ने अपने भविष्य को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में भी बातचीत की है। आइए जानते हैं Asian Games में जगह नहीं मिलने के बाद धवन ने क्या कहा?
BCCI ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले Asian Games के लिए युवाओं की टीम घोषित कर दी है, जिसमें 37 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज Shikhar Dhawan को जगह नहीं मिली है।
Dhawan ने Asian Games की टीम में मौका नहीं मिलने के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को PTI से बातचीत करते हुए धवन ने कहा कि जब मेरा नाम Asian Games के लिए टीम में नहीं था, मैं थोड़ा हैरान था, लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी सोचने की प्रक्रिया अलग होगी, आपको इसे स्वीकार करना होगा। मैं खुश हूं कि Ruturaj टीम की अगुआई करेगा। इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं, मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे।
इसके साथ ही धवन से जब भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा, लेकिन अगर कोई मौका मिलता है तो वह इसके लिए हमेशा तैयार है। धवन ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा (वापसी के लिए)। इसलिे मैं खुद को फिट रख रहा हूं, ताकि जब भी मौका मिले मैं तैयार रहूं। हमेशा मौका रहता है, भले ही एक प्रतिशत हो या फिर 20 प्रतिशत।”
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…