Asian games 2023, पीएम मोदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को हांगझूHangzhouमें इतिहास रच दिया। Harmanpreet Kaur के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने Asian Games 2023 के महिला क्रिकेट के फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से पटखनी देकर गोल्‍ड मेडल जीता। महिला टीम की इस जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी।

इंडिया ने श्री लंका को फाइनल में 19 रन से दी मत :-

गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने पहली बार एशियन गेम्‍स में हिस्‍सा लिया और गोल्‍ड मेडल जीता। क्रिकेट स्‍पर्धा में भारत ने पहली बार गोल्‍ड मेडल जीता। हांगझू में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बना सकी।

PM Modi ने दी बधाई :-

भारत की इस जीत पर पीएम मोदी ने टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि भारतीय महिला टीम ने देश को गौरवान्वित किया है। पीएम मोदी ने टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़े :- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने ऑडी की ओवरस्पीडिंग के लिए पकड़ा

पीएम मोदी ने लिखा, “महिला क्रिकेट टीम हमें गौरवान्वित किया है। उन्हें अपने पहले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई। उन्होंने शानदार खेला है, उनका अविश्वसनीय समर्पण और निपुणता पूर्ण प्रदर्शन पर थी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Titas Sadhu ने लिए सबसे ज्यादा विकेट :-

भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और श्रीलंका को लक्ष्‍य की पहुंच से बहुत दूर रखा। Rajeshwari Gaikwad ने आखिरी ओवर करते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई। भारत की तरफ से Titas Sadhu ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। Gaikwad को दो सफलता मिली। Deepti Sharma, पूजा वस्‍त्राकर और देविका वैद्य के खाते में एक-एक विकेट आया।

ये भी पढ़े :- ICC ने World Cup 2023 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की, विजेता को $4 मिलियन मिलेंगे, उपविजेता को $2 मिलियन