AUS vs PAK, 3rd Test: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पहले ही 2-0 से गवा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान के पास इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाने का मौका होगा और करीब दो दशक के बाद पाकिस्तान की टीम यहां कोई टेस्ट मैच जीतने का इरादे से उतरेगी।
इस बीच 3 जनवरी से सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम एक नए अनकैप्ड प्लेयर को मौका दे सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान की टीम 21 साल के सलामी बल्लेबाज Saim Ayub को खिला सकती उम्मीद है, जिन्होंने अभी तक सिर्फ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट का भी उनको ज्यादा अनुभव नहीं है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज Imam Ul Haq की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है, जिसकी वजह से टीम प्रबंधन ने Saim Ayub को मौका देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़े :- विराट कोहली ने साल 2023 में जमाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
बाएं हाथ के इस युवा ओपनर ने 2023 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और कुल आठ टी20 मैच खेले थे, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी के केवल 14 मैच ही खेले हैं। ऐसे में क्या जल्दबाजी में Saim Ayub को मौका दिया जा रहा है? सीरीज के पहले दो टेस्ट चार-चार दिन के अंदर खत्म हो गये थे तो टीम प्रबंधन अयूब के साथ जोखिम लेने के लिए तैयार है, क्योंकि अब खोने के लिए उनके पास कुछ बाकी नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पाकिस्तान की टीम में पहले ही मैच में 2 नए खिलाड़ी देखने को मिले थे। Khurram Shahzad और Aamer Jamal को डेब्यू कैप मिली थी। हालांकि, शहजाद चोटिल हो गए तो उनको बाहर बैठना पड़ा था।
ये भी पढ़े :- साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्ज़ी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…