img

AUS vs PAK, 3rd Test: “मैं अभी रिटायर हो रहा हूँ….”, आखिर क्यों ऐसा बोल गए Usman Khawaja

Ansh Gain
9 months ago

AUS vs PAK, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त करना पड़ा। कम रोशनी के कारण खेल रुकने पर पिंक बॉल से मैच जारी रखने की चर्चा शुरू हो गई है और इसका कई पूर्व क्रिकेटर ने समर्थन किया है।

AUS vs PAK, 3rd Test: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन हुए निराश :-

4 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच को खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा। अंपायर ने बिना लाइट मीटर देखे ही खेल को खत्म करने की घोषणा की और इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन निराश दिखे और ऐसी वजहों से खेल रुकने की आलोचना की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सुझाव दिया कि पिंक बॉल से खेल को जारी रखना चाहिए।

AUS vs PAK, 3rd Test: “मैं अभी रिटायर हो रहा हूँ….”, आखिर क्यों ऐसा बोल गए Usman Khawaja

ये भी पढ़े :- भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ करोड़ों की हुई धोखाधड़ी

पिंक बॉल देते है कम रौशनी में अधिक दिखाई :-

इस घटना से खराब रोशनी के बाद भी खेल जारी रखने के लिए पिंक बॉल के इस्तेमाल को लेकर चर्चा शुरू हो गई । क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कम रोशनी में पिंक बॉल अधिक दिखाई देती है और इससे गेम जारी रहेगा और दर्शक भी जुड़े रहेंगे। ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए इस विचार पर कड़ा विरोध जताया।

Usman Khawaja ने कहा :-

नाइन.कॉम.एयू की रिपोर्ट के मुताबिक Usman Khawaja ने कहा, ”अगर ऐसा है तो मैं रिटायर हो रहा हूं। मेरे हिसाब से ये सही (विकल्प) नहीं है। लाल गेंद बहुत अलग है। मैं व्हाइट बॉल खेलता हूं। मैं पिक बॉल खेलता हूं और ये सभी अलग-अलग रिएक्ट करते हैं। लेकिन रेड बॉल जैसा कुछ नहीं है। लेकिन मैं कानून नहीं बनाता और ना ही वो नियम बनाता हूं।”

ये भी पढ़े :- SA20, 2024: नामीबिया और नीदरलैंड के खिलाफ फ्रैंचाइज़ी टीम खेलेगी ‘Practice Match’