AUS vs PAK, Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया।
सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज -Abdullah Shafiq और Saim Ayyub – बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर की शुरुआत दोनों सलामी बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने से हुई है। जी हां, इससे पहले आज तक ऐसा नहीं हुआ है।
बात Abdullah Shafiq और Saim Ayub के विकेट की करें तो, मैच की दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक को अपना शिकार बनाया। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाने के प्रयास में शफीक Steve Smith को दूसरी स्लिप में अपना कैच थमा बैठे और 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़े :- AUS vs PAK: कौन है ये इस तस्वीर में जिसके सामने ‘David Warner’ ने भी झुकाया अपना सिर ?
इसके बाद आउट होने का नंबर डेब्यूटंट Saim Ayyub का था। जोश हेजलवुड ने भी दूसरी गेंद पर अपना पहला शिकार किया। मिडिल और लेग स्टंप पर पड़ी गेंद बाहर की तरफ जा रही थी। अय्यूब के पास गेंद छोड़ने का कोई मौका नहीं था, गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेतर हुए विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी के दस्तानों में गई। इस तरह पहले दो ओवरों में ही पाकिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खोया।
बात मुकाबले की करें तो पहले दिन के लंच तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया कमांडिंग पोजिशन में नजर आ रही है। पाकिस्तान ने 24 ओवर में 75 के स्कोर पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया है। अब्दुल्ला शफीक और सईम अय्यूब के अलावा बाबर आजम (26) और साउद शकील (5) भी सस्ते में पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़े :- पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर ने धोनी को ले कर कही दिल जीतने वाली बात
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…