MotoGP Race, Suresh Raina: भारत में 22 से 24 सितंबर तक पहली बार मोटोजीपी ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इस भव्य रेस का आयोजन किया जाएगा।

Mark Marquez से मिले रैना-:-

इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने रेस में छह बार के विश्व चैंपियन स्पेन के Mark Marquez से मुलाकात की। रैना इन दिनों नोएडा में रहते हैं। ऐसे में उन्होंने MotoGP रेसिंग के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए इस मौके का फायदा उठाया।

भारत में पहली बार होगा MotoGP Race का आयोजन, Suresh Raina का सोशल मीडिया पोस्ट

ये भी पढ़े :- IND vs AUS 1st ODI: मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे से बाहर

MotoGP Race: Suresh Raina ने रेसिंग का लिया मजा :-

रैना ने रेसिंग के लीजेंड से मिलने के मौके को न गंवाते हुए उनके साथ बैठकर बाइक रैसिंग का मजा भी लिया। इस बीच रैना ने अपनी सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर धमाल मचा रहा है। रैना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि “उत्साह को बढ़ाते हुए जैसे कि मेरा गृह राज्य उत्तर प्रदेश MotoGP रेस की मेजबानी करने जा रहा है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं।”

भारत में पहली बार होगा MotoGP Race का आयोजन, Suresh Raina का सोशल मीडिया पोस्ट

छह बार के चैंपियन मार्केज :-

अगर Marquez की बात करें तो वह MotoGP रेस के छह बार चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने 2013, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 मोटोजीपी के सीजन में जीत हासिल की है। वे सिर्फ वैलेंटिनो रॉसी (7 बार के चैंपियन) और जियाकोमो एगोस्टिनी (8 बार के चैंपियन) से पीछे हैं।

19वें नंबर पर Mark Marquez :-

अगर Marquez इस बार भी पहले नंबर पर रहे तो वे Valentino की बराबरी कर लेंगे। मार्केज मोटोजीपी के इस सीजन में 31 प्वाइंट्स के साथ 19वें नंबर पर हैं। भारत में पहली बार हो रही रेंसिंग में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है।

MotoGP India: दर्शकों को लेनी होगी टिकट :-

दर्शक कम से कम 800 रुपये की टिकट खरीदकर रेसिंग में शामिल हो सकते हैं। इसमें गत चैंपियन Francesco Bagnaia और 2021 चैंपियन Fabio Quartararo भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन अनोखे अंदाज में सदगुरु करेंगे।

ये भी पढ़े :- एमएस धोनी ने जमकर मनाया गणेश चतुर्थी का जश्न