img

BCCI का बड़ा Update, Jasprit Bumrah और Rishabh Pant ने वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले शुरू किया अभ्‍यास

Ansh Gain
1 year ago

Jasprit Bumrah, BCCI Update: The Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने पांच भारतीय खिलाड़‍ियों की मेडिकल और फिटनेस अपडेट जारी की है, जो इस समय बेंगलुरु में NCA में rehab से गुजर रहे हैं। BCCI ने जानकारी दी है कि भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्‍यास शुरू कर दिया है।

घायल तेज गेंदबाजों का क्‍या है हाल?

BCCI Update on Jasprit Bumrah: विज्ञप्ति में बताया गया कि Jasprit Bumrah और Prasidh Krishna अपने रिहैब के आखिरी चरण में हैं और नेट्स पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। BCCI ने कहा, ”दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के आखिरी चरण में हैं और नेट्स पर पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी NCA द्वारा आयोजित कुछ अभ्‍यास मैच में हिस्‍सा लेंगे। BCCI की मेडिकल टीम इनकी प्रगति से खुश है और प्रैक्टिस मैच के बाद अपना निर्णायक फैसला देगी।”

BCCI ने जारी किया केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अपडेट :-

Board of Control for Cricket in India ने KL Rahul और Shreyas Iyer. की फिटनेस पर भी अपडेट दी। बोर्ड ने विज्ञप्ति में बताया, ”दोनों बल्‍लेबाजों ने नेट्स पर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास शुरू कर दिया है और इस समय स्‍ट्रेंथ व फिटनेस ड्रिल्‍स से गुजर रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम इनकी प्रगति से संतुष्‍ट है और आगामी दिनों में इनकी शैली और ताकत को बढ़ाने पर ध्‍यान देगी।”

यह भी पढ़े :- Lasith Malinga Son: अपने पिता की कॉपी हैं डुविन, गेंदबाजी से उखाड़ा मिडिल स्टंप

Rishabh Pant की फिटनेस पर BCCI का बड़ा Update :-

Rishabh Pant पर भी BCCI ने अहम अपडेट जारी की है। बोर्ड ने विज्ञप्ति में कहा, ”ऋषभ पंत ने अपने रिहैब में काफी प्रगति की है और नेट्स पर बल्‍लेबाजी व विकेटकीपिंग का अभ्‍यास शुरू कर दिया है। वो इस समय फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं जो उनके लिए बनाया गया है। इसमें ताकत, लचीलापन और दौड़ शामिल है।”