img

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ‘Ben Stokes’ की हुई सफल surgery

Ansh Gain
10 months ago

Ben Stokes की हुई सफल surgery: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान Ben Stokes के घुटने की सफल surgery हो गई है। Stokes ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए दी है। सर्जरी की प्रक्रिया पूरा होने के बाद यह all-rounder अब रिहैब में पसीना बहाएगा।

Stokes को पूरी तरह से फिट होने में लगेंगे 5 से 7 हफ्ते :-

Stokes को पूरी तरह से फिट होने में 5 से 7 हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ जनवरी 2024 में होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े :- IPL 2024: हार्दिक पांड्या के MI में आने से नाराज हुए जसप्रीत बुमराह?

Ben Stokes पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट से थे परेशान :-

Ben Stokes पिछले कुछ समय से अपने घुटने की चोट से परेशान चल रहे थे। इस चोट के चलते ही वह मैदान पर अपना शत प्रतिशत भी नहीं दे पा रहे थे, जिस वजह से कहा जा रहा था कि वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं, मगर अब सर्जरी के बाद उनके खेलने के पूरे-पूरे चांस हैं।

32 साल के Stokes को हाल ही में उनकी IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है।

World Cup 2023 में भी खेले थे बतौर बल्लेबाज़ :-

हाल ही में हुए World Cup 2023 में भी वह बतौर बल्लेबाज ही खेलेंगे। अपने घुटने की चोट के चलते वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टोक्स ने अपना रिटायरमेंट वापस लेने का फैसला किया था।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी वह घुटने की चोट से परेशान थे। पहले दो टेस्ट में उन्होंने मात्र 29 ओवर गेंदबाजी की थी। जब उनकी इस चोट ने ज्यादा परेशान किया तो बाकी बचे मुकाबलों में उन्होंने गेंदबाजी ना करने का फैसला किया।

ये भी पढ़े :- BCCI ने राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया