Chandrayaan-3 Mission Successful: देश के मिशन मून के लिए आज का दिन बेहद ही ऐतिहासिक दिन रहा। चंद्रमा की सतह पर उतरकर भारत ने इतिहास रच दिया है। चंद्रमा की दक्षिणी ध्रुव (South Pole) पर Chandrayaan soft landकरने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। शाम 6 बजकर 4 मिनट पर Chandrayaan-3 के लैंडर Vikram की सॉफ्ट लैंडिंग सफल हुई।
अब चंद्रयान-3 NASA ने जो दावा किया था कि चांद पर इंसानी बस्ती बस सकती है इसका जवाब खोजेगा। ऐसे में भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी छलांग को देखते हुए BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें सभी ISRO को बहुत बधाई दे रहे है। इस तस्वीर में आयरलैंड में मौजूद टीम इंडिया के कप्तान Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Yashasvi Jaiswal, Prasidh Krishna नज़र आ रहे है।
ये भी पढ़े :- विराट-अनुष्का के फोटो पर सूर्यकुमार ने किया मजेदार अंदाज में ट्रोल
बता दें कि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका चांद तक पहुंच गया, लेकिन चांद का रहस्य सुलझाने में वह फेल रहा। रूस चांद तक पहुंचा, लेकिन चंद्रमा पर जीवन की संभावाना है या नहीं, इस सवाल का जवाब नहीं ढूंढ सकता।
चांद पर चीन का भी अंतरिक्ष यान लैंड हुआ, लेकिन चांद की पहेली को वह भी नहीं सुलझा पाया। भले ही भारत का चंद्रयान लैंडिंग के वक्त फेल हुआ हो, लेकिन भारत के मिशन से दुनिया को पहली बार ये जानकारी मिली थी कि चांद पर पानी मौजूद है।
ये भी पढ़े :- Heath Streak की मौत की खबर निकली अफवाह, Henry Olonga ने की इसकी पुस्टि की
You will get MI vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the NZ vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get LSG vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…