img

147 साल में हुआ पहली बार पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

Sangeeta Viswas
4 months ago

PAK vs AUS 3rd Test 2023: 147 साल में हुआ पहली बार पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (तीन जनवरी) से सिडनी में खेला जा रहा है।

शुरुआती ओवरों में उसका दांव उलटा नजर आया:-

इस रोमांचक मुकाबले में भी पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में उसका दांव उलटा नजर आया।

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम?

टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। इस दौरान पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ा।

दरअसल, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब टेस्ट फॉर्मेट में दोनों ओपनर बल्लेबाज नए कैलेंडर ईयर का आगाज करते हुए शून्य पर आउट हो गए हैं। हालांकि, आज से यह शर्मनाक रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है।

147 साल में हुआ पहली बार पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

दोनों बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा:-

तीसरे टेस्ट मैच में अब्दुल्ला शफीक के साथ पारी का आगाज करने के लिए मैदान में सईम अय्यूब आए। दोनों बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा। हाल यह रहा कि दोनों खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए।

शफीक को जहां मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं अय्यूब को जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।

147 साल में हुआ पहली बार पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की साहसिक अर्धशतकीय पारी खेली:-

हालांकि, इस खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 300 के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए Middle-Order में मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की Adventure अर्धशतकीय पारी खेली।

रिजवान के अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आगा सलमान भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 67 गेंद में 53 रन का योगदान दिया है।

147 साल में हुआ पहली बार पाकिस्तान के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

ये भी पढ़े: BBL 2023-24: मैच के बीच एंकर भारतीय शख्स से कर रहा था बात

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आमेर जमाल 70 रन बनाकर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 74 ओवर की समाप्ति के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 312 रन है।

Recent News