Most Searched Cricketer on Google in 2023: Virat या Rohit नहीं, 2023 में गूगल पर इस खिलाड़ी को किया गया सबसे अधिक Search। क्रिकेट की दुनिया में सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फैन फॉलोइंग विराट कोहली के हैं।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 2023 में सबसे अधिक बार Search किए जाने के मामले में इन दोनों ही खिलाड़ियों का नाम नहीं है।
ये भी पढ़े: विराट ने फिर छोड़ा सचिन को पीछे: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जानें वाले क्रिकेटर बने कोहली
यह काफी चौंकाने वाली बात है कि भारतीय टीम में रोहित और विराट के अलावा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में लोग सबसे अधिक पढ़ना और जानना पसंद कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वह स्टार खिलाड़ी।
आईसीसी World Cup 2023 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान शुरुआती कुछ मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू होने के कारण उन्हें टीम से दूर रखा गया था, उस दौरान लोग सबसे अधिक इस सवाल में रूची लेते थे कि गिल किस मैच में वापसी करने वाले हैं।
इसके अलावा पूरे World Cup में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर तरह-तरह की बातें होती रही। आपको बता दें कि साल 2023 में शुभमन गिल ही वह खिलाड़ी हैं,
जिन्हें गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। गिल ने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल के बाद सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के तेज गेंदबाज और इस World Cup में सबसे अधिक विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद शमी का नाम है।
गूगल पर सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में टॉप 3 में कहीं भी कोहली और रोहित का नाम नहीं है। इसके बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं और पांचवें क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव हैं।
ये भी पढ़े: विराट और अनुष्का ने धूमधाम से दोस्तों के साथ मनाई अपनी शादी की छठी सालगिरह
इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट का कितना अधिक क्रेज है। सबसे अधिक बार सर्च किए जाने वाले टॉप 5 क्रिकेटरों में 3 खिलाड़ी भारत के ही हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…