पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: 3 क्रिकेटरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो भड़क गए पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट को नव नियुक्त मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
पीसीबी के इस फैसले से कई लोग नाखुश हैं। इस लिस्ट में पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा का भी नाम शामिल है।
ये भी पढ़े: T20 WC 2024 की मेजबानी से पीछे हटा ये कैरेबियन देश
उनका मानना है बट जैसे दागी क्रिकेटर को अहम पद पर नियुक्त करना, ‘पागलपन है।’ इससे पहले उन्होंने कामरान अकमल के Appointment पर भी सवाल उठाए थे।
हाल ही में पीसीबी ने एक release जारी करते हुए बताया है कि, ‘तीनों पूर्व क्रिकेटरों (अकमल, अंजुम और बट) ने तत्काल प्रभाव से चयन पैनल में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं।
मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज के सलाहकार सदस्यों के रूप में उनका पहला Assignments न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद नए साल में 12 जनवरी से शुरू होगी।’
तीनो खिलाड़ियों के इस Appointment के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं अध्यक्ष रमीज राजा ने अपना बयान दिया। क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘ऐसी चयन समिति का होना पागलपन है।
जिसमें एक ऐसा सदस्य शामिल है जिसके फैसले को Filial Affection जैसा कहा जा सकता है और दूसरा जो मैच फिक्सिंग के लिए जेल की सजा काट चूका है।’
रमीज राजा हमेशा से ही दागी क्रिकेटरों के खिलाफ रहे हैं। जब ग्रीन टीम में मोहम्मद आमिर की वापसी हुई थी, तब भी उन्होंने बोर्ड को फटकार लगाई थी।
ये भी पढ़े: क्या है भारतीय क्रिकेट टीम के रिंकू सिंह की पावर का Secret? कैसे जड़ सकते हैं लंबे-लंबे छक्के
उस दौरान उन्होंने कहा था, ‘अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं कहूंगा उन्हें अपनी किराए की दुकान खोलनी चाहिए। मेरे हिसाब से बड़े खिलाड़ियों को अगर आप रियायत देते हो तो पाकिस्तान क्रिकेट को केवल नुकसान होता है।’
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…