IND vs ENG 5th Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। मैच से दो दिन पहले टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह भी धर्मशाला पहुंच गए हैं। जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रिंकू सिंह का टेस्ट डेब्यू होगा?
केकेआर टीम के पूर्व कोच से मिले रिंकू सिंह
बता दें, रिंकू सिंह पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं। तो ऐसे में उनका आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करना संभव नहीं है। हो सकता है रिंकू सिंह धर्मशाला में मैच देखने पहुंचे हो।
ये भी पढ़े: क्या हार्दिक पांड्या को सताने लगा फैंस की नाराजगी का डर?
क्या प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। अब आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना चाहेगी।
देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू?
आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। पांचवें टेस्ट मैच में एक और खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकता है। जी हां हम बात कर रहे है देवदत्त पडिक्कल की। देवदत्त पडिक्कल धर्मशाला टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। देवदत्त को रजत पाटीदार की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: रुतुराज गायकवाड़ बन सकते हैं CSK के नए कप्तान
तो क्या आप चाहते हैं कि रिंकू सिंह या देवदत्त पडिक्कल को आखिरी टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिले? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं।