Kumar in Ranji Trophy: 6 साल बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी। भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला टी20 विश्व कप 2022 के दौरान खेला था।
इसके बाद से लगातार वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस बीच भुवनेश्वर को कई घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा।
ये भी पढ़े: India vs SA Test 2023: भारत की हार से पूरी तरह बदली Points Table
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भुवनेश्वर कुमार रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। पूरे 6 साल के बाद भुवनेश्वर कुमार की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हो रही है। तेज गेंदबाज को यूपी टीम में शामिल किया गया है।
एक समय ऐसा था जब भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की रीड की हड्डी माना जाता था। टी20 विश्व कप 2022 में भुवनेश्वर का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा, जिसके बाद वो टीम से ड्रॉप हो गए। भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
उसके बाद से लगातार भुवी टीम इंडिया में वापसी की तलाश कर रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी करने का रणजी ट्रॉफी ही अब भुवी के लिए अच्छा रास्ता होगा। अगर भुवनेश्वर रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होने के बाद भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जहां एक तरफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवी ने गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किए तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 11 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़े: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने राजनीति में मारी एंट्री
टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 21 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 63 विकेट है। इसके अलावा 121 वनडे इंटरनेशनल में भुवी ने गेंदबाजी करते हुए 141 विकेट अपने नाम किए है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भुवी के नाम 87 मैचों में 90 विकेट है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…