साल 2023 में मोहम्मद शमी का खूब चला जादू, अब मिलने जा रहा है खेल का बड़ा सम्मान। 9 जनवरी को अर्जुन अवार्ड से मोहम्मद शमी को किया जाएगा सम्मानित। भारत सरकार द्वारा हर साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। इस अवार्ड के लिए 26 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें से एक नाम शमी का भी है।
ये भी पढ़े: यूएई की ILT20 लीग में सुपर-सब का नियम लागू होने जा रहा है
वर्ल्ड कप 2023 में शमी की तरफ से बेहद शानदार गेंदबाजी देखने को मिली थी। उम्मीद है की आगे भी वह इस तरह की गेंदबाजी जारी रखेंगे।
शमी के अलवा इस अवार्ड से बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को भी सम्मानित किया जाएगा। नए साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा।
इस अवार्ड के लिए उन खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिनके प्रदर्शन का आंकलन कर सिफारिश की जाए। इसके बाद यह घोषणा खेल मंत्रालय करता है कि किसे यह अवार्ड दिया जाएगा या नहीं। जिन खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुना जाता है उन्हें महामहिम राष्ट्रपति इसे प्रदान करते हैं।
मोहम्मद शमी ने साल 2023 में काफी कमाल की गेंदबाजी की है हर टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने महज 7 मैचों में ही 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस टूर्नामेंट के दौरान शमी ने तीन बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।
अब तक 47 क्रिकेटरों को मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड जिसमें किसी भी क्रिकेटर के लिए अर्जुन अवॉर्ड खेल का बहुत बड़ा सम्मान होता है। अर्जुन अवॉर्ड अभी तक 47 भारतीय क्रिकेटरों को मिल चुका है।
ये भी पढ़े: सौम्य सरकार ने धुआंधार बल्लेबाजी से सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया 14 साल पुराना रिकॉर्ड
जिसमें कई बड़े नाम जैसे 1. महेंद्र सिंह धोनी, 2. विराट कोहली, 3. युवराज सिंह, 4. गौतम गंभीर, 5. अजिंक्य रहाणे, 6. जहीर खान, 7. रविचंद्रन अश्विन, 8. रोहित शर्मा, 9. चेतेश्वर पुजारा, 10. रवींद्र जडेजा, 11. ईशांत शर्मा, 12. शिखर धवन, 13. वीरेंद्र सहवाग, 14. सौरव गांगुली, 15. राहुल द्रविंड़ हैं।
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…