खिलाड़ियों की बर्थडे Playing 11: आज दुनिया भर के 11 क्रिकेटर्स का हैं जन्मदिन, यहां देखें खिलाड़ियों की बर्थडे Playing 11. आज का दिन भारतीय क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई क्रिकेटर्स के लिए काफी खास है।
आज एक-दो या तीन नहीं बल्कि 11 खिलाड़ियों का जन्मदिन हैं। जिसमे पांच खिलाड़ी भारतीय टीम के हैं। तो वहीं 6 खिलाड़ी दूसरी टीमों के हैं। भारत के चार खिलाड़ी मौजूदा टीम इंडिया में भी शामिल है।
ये भी पढ़े: World Cup 2023 की ट्रॉफी लेने के बाद मंच पर अकेले क्यों पड़ गए थे पैट कमिंस?
भारत के अलावा इंग्लैंड के दो खिलाड़ी, जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी, न्यूजीलैंड का एक और आयरलैंड टीम का भी एक खिलाड़ी शामिल है। इन सभी क्रिकेटर्स के लिए आज का दिन काफी खास हैं।
भारतीय टीम: रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, आरपी सिंह और करुण नायर। इन भारतीय खिलाड़ियों का आज जन्मदिन हैं। बीसीसीआई ने भी इन सभी खिलाड़ियों को पोस्ट शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी है।
जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर अब फैंस को साउथ अफ्रीका दौरे पर देखने को मिलेंगे। जहां टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलने वाली है।
इंग्लैंड टीम: सिरिल वाशब्रुक और एंड्रयू फ्लिंटॉफ इन दोनों इंग्लिश क्रिकेटर्स का भी आज जन्मदिन हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने समय पर इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे।
जिम्बाब्वे टीम: जिम्बाब्वे टीम के भी दो खिलाड़ियों का आज जन्मदिन हैं जिसमे शॉन इरविन और मैल्कम जार्विस शामिल हैं।
न्यूजीलैंड टीम: न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं।
ग्लैन फिलिप्स हार्ड हिटिंग और अपनी शानदार फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान भी फिलिप्स द्वारा कई मौकों पर शानदार फिल्डिंग देखने को मिली थी।
आयरलैंड टीम: आयरलैंड टीम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। हैरी आयरलैंड टीम का अहम हिस्सा है जो उनकी बल्लेबाजी यूनिट को काफी मजबूती प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़े: Fraud With BCCI: Byju’s ने बीसीसीआई को लगाया 158 करोड़ का चूना
You will get DC vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the SL-W vs IN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…