Pakistan Cricket Board: आखिर क्यों पाकिस्तान के बाबर आज़म के बैटिंग पोजीशन में होगा बदलाव। वर्ल्ड कप 2023 में निराशा प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। बाबर आजम से टेस्ट और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई है।
उनके स्थान पर शान मसूद टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं टी20 फॉर्मेट की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में दी गई है। पाकिस्तान का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का है। ग्रीन टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
यह भी पढ़े: क्यों टीम इंडिया के लिए बेहतर कोच हैं राहुल द्रविड़? BCCI ने बढ़ाया राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने पूर्व Newly Appointed कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने खास सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी दौरे पर टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे।
मसूद ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पिछले एक साल से ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आगामी दौरे पर हम इसी सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले कुछ मुकाबलों से मैं Third Order पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहा हूं। मैं इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों जगहों पर इसी क्रम पर बल्लेबाजी कर रहा हूं, तो आगे भी मैं इसी क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा।’
यह भी पढ़े: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के MI में आने से नाराज हुए जसप्रीत बुमराह?
मसूद ने कहा, ‘बाबर आजम हमारी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके बल्लेबाजी पोजिशन (नंबर 4) से कोई पंगा नहीं लेगा। यही हमारा प्लान है। आप अपने बेस्ट खिलाड़ियो के इर्द-गिर्द ही अपने प्लान बनाते हैं।’
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…