Pakistan Cricket: आजम खान के पापा की फिटनेस ‘माशाल्लाह’, लोग बेटे को कहते हैं आलू, लड्डू और हाथी। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान को तो जानते ही होंगे। मोईन विकेट के पीछे काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आते थे।
उनकी फिटनेस की खेल जगत में दाद दी जाती है। वह पाकिस्तान के लिए संकट की Situation में राहुल द्रविड़ जैसी भूमिका निभाते थे। यही वजह है कि ग्रीन टीम में वह ‘संकटमोचक’ के नाम से भी जाने जाते थे।
ये भी पढ़े:- MS Dhoni से मिलकर सातवें आसमान पर Harleen Deol, बताई बड़ी हकीकत
मोईन खान की तरह ही उनके बेटे आजम खान भी विकेटकीपर हैं। हालांकि, मोईन की तरह उनकी खेल जगत में छवि नहीं है। फैंस उन्हें कभी आलू कह देते हैं तो कभी पोटैटो और लड्डू नाम से बुलाने लगते हैं।
यही नहीं हद तो तब हो जाती है जब लोग उनकी तुलना जानवरों से भी करने लगते हैं। मैदान में क्रिकेट प्रेमियों को उन्हें हाथी और कई भारी-भरकम जानवरों के नामों से भी पुकारते हुए देखा गया है। जिसका उन्हें हमेशा दुख भी रहता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो लोग उन्हें ऐसे भद्दे नामों से पुकारते हैं। तो इसकी वजह है उनकी फिटेनस।
एक समय था जब आजम 140 किलो ग्राम से भी ज्यादा के हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और फिलहाल 100 किलो ग्राम के आस-पास हैं। हालांकि, फैंस उनकी इस फिटनेस से भी खुश नहीं हैं और लगातार उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
आजम खान की लंबाई 5 फुट और 8 इंच है। क्रिकइंफो के साथ हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह जहां भी शिरकत करते हैं। लोग उन्हें आलू, पोटैटो,लड्डू और हाथी उपनामों से पुकारते हैं।
यही नहीं उन्हें उनके पिता के नाम से भी ट्रोल किया जाता है। लोगों का मानना है कि उन्हें उनके पिता की वजह से टीम में उन्हें जगह मिली है।
ये भी पढ़े:- MS Dhoni को भी मिला ‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ का निमंत्रण, जानिए पूरा मामला
युवा क्रिकेटर का कहना है कि मैं अपने ऊपर दो वजन उठाकर चल रहा हूं। एक तो खुद का वजन और दूसरा अपने पिता के नाम का। आजम खान के पिता मोईन खान पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर थे। उनकी तुलना विश्व के महान विकेटकीपरों में होती है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…