MS Dhoni with MC Stan: ‘एड ऑफ द ईयर’ एमएस धोनी और एमसी स्टैन ने साथ में किया एड.चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएएस धोनी और एमसी स्टैन की साथ में कुछ तस्वीरें पिछले काफी समय से वायरल की जा रही थी। स्टैन ने खुद भी माही के साथ फोटो शेयर की थी।
तभी से फैंस के बीच दोनों के बीच किसी गाने या म्यूजिक वीडियो आने की चर्चाएं शुरु हो गईं थी। लेकिन हाल ही में इस बात का खुलासा हो ही गया है। धोनी और एमएसी स्टैन एक एड में साथ में नजर आए हैं।
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024 में भारत को कोहली और रोहित की जरूरत क्यों?
धोनी और स्टैन ने साथ में मिलकर फायरबोल्ट का एक विज्ञापन शूट किया है। इस वीडियो में एमसी स्टैन जब धोनी के सामने आते हैं, तो माही उन्हें पहचान नहीं पाते हैं। इसके बाद रैपर एमएसी स्टैन के बारे में धोनी फायरबोल्ट घड़ी से जानकारी लेते हैं।
फैंस को दोनों स्टार के बीच हुआ ये कोलैब काफी पसंद आ रहा है। इसके चलते कुछ प्रशंसकों ने इसे एड ऑफ द ईयर का तमगा भी दे दिया है।
हालांकि, दोनों के साथ में नजर आने पर आलोचनाएं भी काफी हुई हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी के फैंस को स्टैन का साथ कतई नहीं भाया है।
शुक्रवार को फेमस रैपर स्टेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इन तस्वीरों में वो धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने ब्लैक सूट पहन रखा है। दोनों की ये मुलाकात किस विज्ञापन के शूट के दौरान हुई थी, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा.
स्टेन के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, ‘कुछ नहीं एक साथ काम कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से धोनी नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए दुबई में थे। इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा और ऋषभ पंत के अलावा कुछ खास दोस्त भी मौजूद रहे थे।
ये भी पढ़े:- ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पाकिस्तान टीम ने तोहफे में दी बाबर आजम की जर्सी
आईपीएल 2024 में धोनी एक बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। 16वें सीजन में उनकी अगुवाई में सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को मात देकर पांचवीं बार टाइटल अपने नाम किया था। चेन्नई अब मेगा लीग में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…