IND vs ENG 3rd Test Series 2024: आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड में मिली जगह। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के अब तीन मैच बचे हैं।
टीम इंडिया में बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया:-
जिसको लेकर बीसीसीआई अब टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप को शामिल किया है।
ये भी पढ़े:- कौन हैं नमन तिवारी? सफलता के पीछे है जसप्रीत बुमराह का हाथ
मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स ने आकाश दीप को सीरीज के तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में शामिल करने का फैसला किया है। जिसको लेकर 10 फरवरी को बीसीसीआई ऐलान कर सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इंग्लैंड के साथ होने वाले सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए आकाश दीप भारतीय टेस्ट टीम में कॉल-अप मिला है। पहली बार आकाश दीप को टीम इंडिया में चुना गया है।
इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उनको भारतीय टीम के लिए कॉल-अप मिला है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके आकाश दीप ने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खीचा है।
कौन हैं आकाश दीप?
बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास में हुआ था। आकाश दीप का अब तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बचपन में जब आकाश दीप छोटे थे तो उनके पिता नहीं चाहते थे कि आकाश क्रिकेटर बने।
लेकिन आकाश को बचपन से ही क्रिकेट खेलने और देखने का बड़ा शौक था साल 2007 के टी20 विश्व कप में जब भारतीय टीम ने खिताब जीता था तब आकाश ने ठान लिया था कि उनको भी भारत के लिए क्रिकेट खेलना है।
27 वर्षीय आकाश दीप ने बंगाल में टेनिस बॉल क्रिकेट से अपनी खास पहचान बनाई थी। रफ्तार और अपनी इनस्विंग से आकाश दीप बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं।
IPL भी खेल चुके हैं आकाश दीप:-
आकाश दीप इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। अभी तक उन्होंने आईपीएल में 7 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं।
ये भी पढ़े:- विराट कोहली की वापसी पर बड़ा अपडेट, बल्लेबाज ने सीरीज से वापस लिया नाम!
अब टीम इंडिया में शामिल होने के लिए सेलेक्टर्स की तरफ से कॉल आना आकाश दीप के लिए खास पल है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही आकाश को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिलेगा।